हापुड़, नवम्बर 17 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलौनी में शादी कार्यक्रम में शामिल में आए युवक की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक के भाई ने दो लोगों पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली के आनंद बिहार ईस्ट स्थित राम बिहार मकान नंबर 205 निवासी लक्ष्य रावल ने बताया कि 15 नंवबर को उनका भाई भव्य रावल शादी के एक तीन दिवसीय पारिवारिक कार्यक्रम में गांव सलोनी में आये थे। 16 नंवबर को हल्दी समारोह के उपरान्त उनका भाई अपने कुछ दोस्तों के साथ विवाह स्थल के पीछे एक खेत पर गये। वहां मेरे भाई व उसके साथियो ने ट्यूबवैल पर बैठकर शराब पी, वही पास खेत मे एक ट्रेक्टर चालक खेत जुताई कर रहा था। कुछ सम...