मऊ, अक्टूबर 13 -- रानीपुर। आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के मकुंदपुर निवासी सूरज कुमार शनिवार की शाम बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में किन्नूपुर के पास चिरैयाकोट की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार सूरज कुमार गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...