गिरडीह, नवम्बर 10 -- सरिया। ट्रेक्टर की चपेट में आने से सोमवार सुबह सरिया एस आर के डीएवी स्कूल के टीचर गणेश प्रसाद सिन्हा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक डीएवी स्कूल में इंटर कॉमर्स पढ़ाते थे । घटना की सूचना के बाद स्कूल का माहौल गमगीन हो गया है। शोक सभा आयोजित कर स्कूल बंद कर दिया गया है। ट्रेक्टर अटका से बालू लोडकर रफ्तार में लौट रहा था। टीचर बाइक से स्कूल जा रहे थे। टीचर सिन्हा हेलमेट भी लगाए हुए थे।पर ट्रेक्टर के धक्के से हेलमेट टूटकर उसका एक हिस्सा चेहरे पर धंस गया जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर केशवारी गावं का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...