जौनपुर, अगस्त 12 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोई निवासिनी 58 वर्षीय जरीना पत्नी स्वर्गीय फखरे आलम मंगलवार की सुबह 10 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जरीना अपनी दवा लेने के लिए मधुपुर जा रही थीं। जैसे ही घर से निकलकर सड़क पर आई ही थीं कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं। जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजन पहुंच गए और दहाड़ मारकर रोने लगे। उधर, चौकी प्रभारी गंगासागर मिश्र ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...