मुरादाबाद, मार्च 17 -- ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक मजदूर घायल हो गया। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर देखते हुए घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव राजूपुर कला निवासी शिवलाल सिंह पुत्र डूडा सिंह शनिवार को रूपपुर टंडोला में मजदूरी करने गया था। वापस आते समय वह ट्रैक्टर में चढ़ते समय फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहां से रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...