भदोही, नवम्बर 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी मीना देवी पत्नी जयश्री उर्फ भीम, निवासी इब्राहिमपुर ने थाने में तहरीर देकर घटना में मनोज दुबे निवासी दानीपट्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीना देवी ने अपनी तहरीर में बताया कि दो दिन पहले उनके पति का मजदूरी के काम को लेकर मनोज दुबे से विवाद हुआ था। एक नवंबर सुबह करीब सात बजे जब उनके पति कुछ सामान लेने सेमराध की ओर जा रहे थे। तभी कवलापुर सेमराध मार्ग पर देशी शराब की दुकान के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। इससे उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर में अवैध बालू लदी हुई थी। मनोज दुबे दानीपट्टी का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने ही परिजनों को घटना...