औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- देव थाना क्षेत्र के कुरका गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी गांव के गुड्डू साव के पुत्र नौ वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार विकास अपने घर के पास साइकिल लेकर खड़ा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में देव थाना को अब तक कोई सूचना नहीं दी गई है और न ही परिजनों की ओर से कोई आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...