फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- नवाबगंज । ओमजीत ,मिल्क सुल्तान खेत से घर पर आ रहे थे तभी घर से कुछ दूर पहले गांव के निवासी युवक अपने ट्रैक्टर पर भूसा लेकर जा रहे थे ट्रैक्टर का पहिया ओमजीत के पैर पर चढ़ गया। जिससे ओमजीत गंभीर घायल हो गया। ओमजीत ने युवक से पैर का इलाज करने के लिए बोला तो युवक व उसके परिजन गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। किसी तरह सूचना पाकर ओमजीत के भाई मौके पर पहुंचे तो युवक व उसके परिजन ने ओमजीत के भाई ओमवीर को भी मारपीट कर वहां से भाग गए। ओमवीर ने अपने घायल भाई ओमजीत को सीएचसी नवाबगंज भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने घायल ओमजीत को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...