बगहा, दिसम्बर 4 -- लौरिया। खेलने के दौरान द्वार पर रखे ट्रैक्टर का कलटी के पलटकर गिरने से बालक दबकर जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजन कलटी को हटाकर 3 वर्षीय बालक को स्थानीय सीएसपी ले गए। चिकत्सिक डॉ कौशल किशोर ने प्राथमिक उपचार के बाद बालक को बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया।घटना नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के मकरी का है। घायल बालक रौशन के दादा लालचन साह ने बताया कि दरवाजे पर ट्रैक्टर का कलटी रखा हुआ था। रौशन खेल रहा था, खेलने के दौरान कलटी उसके शरीर पर गिर गया और कलटी के गिरने से वह दब गया।इधर परिजन बेहतर इलाज के लिए बालक को बेतिया जीएमसीएच ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...