पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- अमरिया। थाना अमरिया क्षेत्र में बरेली हरिद्वार हाईवे पर फरदिया मंदिर के पास मंगलवार तड़के सुबह लगभग छः बजे लोडर वाहन एवं ट्रैक्टर की आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैक्टर के टुकड़े हो गए जबकि लोडर वाहन सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। भौनी निवासी ट्रैक्टर चालक ज्ञान सिंह ट्रैक्टर लेकर भट्टे पर जा रहा था। ट्रैक्टर पर चार लोग सवार थे। तेज रफ्तार लोडर ने ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में कुंवर सेन, अरवन, आंनद घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल होने पर कुंवर सेन को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...