गाजीपुर, जून 23 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सरैला गांव के रहने वाले बिहार पुलिस में तैनात परवेज अपने पैतृक गांव सरैला से दिलदारनगर जा रहे थे। मिर्चा देवैथा मुख्य मार्ग, नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ठीक पहले उनकी बुलेट और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में परवेज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...