पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम चिड़ियादाह निवासी अरविंद कुमार ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि पांच जनवरी को शाम पांच बजे वह अपने खेत पर गेहूं की सिंचाई कर रहा था। खेत पर उसका ट्रैक्टर भी खड़ा था। इस दौरान वह डीजल लेने गया। डीजल लेकर जब वह वापस आया तो उसका ट्रैक्टर वहां नहीं था। काफी तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरे मामले में थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के जोशीनगर बरहा निवासी नरेश गिरी ने सुनगढ़ी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 22 मई को उसकी बाइक आरपीएफ परिसर में खड़ी थी। वहां से उसकी बाइक को अज्ञात युवक ने चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान...