बिहारशरीफ, जून 10 -- ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। घाटकुसुम्भा-शेखपुरा मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को घाटकुसुम्भा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान कोरमा थाना क्षेत्र के अकरपुर गांव निवासी मनोज राम के 18 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, पुनपुन राम के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और दिनेश राम के 16 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई। घायलों ने बताया कि वे शेखपुरा में किराये के मकान में रहकर इंटर की परीक्षा की तैयारी करते हैं। मंगलवार को छुट्टी होने के बाद तीनों एक ही बाइक प...