गोपालगंज, जून 30 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के पास सोमवार को ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान लक्ष्मीपुर कचहरी चैलवां गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट में महिला सहित चार लोग घायल कुचायकोट। गोपालपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में मजबून नेशा, अली इमाम, इमरान आलम और तबरेज आलम शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशंभरपुर में छत से गिरकर अ...