गिरडीह, दिसम्बर 11 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो अलग-अलग सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पहली घटना बिरने की है। यहां एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक युवक सतगावां थाना क्षेत्र के झांझीडीह निवासी कौशल यादव 30 वर्ष पिता रामविलास यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह गावां से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक के साथ उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस के सहयोग से उसे गावां अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना गावां-पटना पथ की है। यहां एक युवक सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे कुछ लोगो...