बिजनौर, अगस्त 21 -- ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में मंगलवार रात एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के दादा की तहरीर पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम अमीनाबाद निवासी गौरव (18 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय तुलाराम बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान सामने एक ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें गौरव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा खेमराज (16 वर्ष) पुत्र वीर सिंह निवासी रुस्तमपुर थाना हल्दौर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र स्योहारा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया तथा खेमराज की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके दादा उदल सिंह पुत्र रामस्वरूप निवास...