गोरखपुर, मार्च 13 -- कैम्पियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौमुखा स्थित हाईवे पर टैक्टर और ऑटो के बीच टक्कर में ऑटो सवार बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दो बच्चों अकरम (7), अकमल (13) वर्ष मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। गुरुवार को दोपहर बाद नगर पंचायत चौमुखा में सोनौली हाईवे पर एक स्कूल के समीप कैम्पियरगंज क़ी तरफ से पीपीगंज जा रहे ऑटो का पीपीगंज के तरफ आ रहे टैक्टर से भिड़ंत हो गई। ऑटो सवार कुंजलाल (51) रेस्टोरेंट कर्मी, शवनम खातून (28), शबीना खातून (32), अकरम, अकमल, रेयांन, अर्पिया निवासी फरेंदा थाना फरेंदा घायल हो गए। घटना स्थल से ऑटो चालक फरार हो गया। कैम्पियरगंज पुलिस घटना स्थल से टैक्टर व ऑटो को कब्जे में लेकर कार्यवाही की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...