गंगापार, अप्रैल 30 -- एक माह पहले बाइक से रिश्तेदारी जा रहे एक युवक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी थी। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने रेफर कर दिया था। भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। फूलपुर थाना के सैफखानपुर निवासी लाल बहादुर पटेल ने बहरिया पुलिस को मंगलवार को शिकायत पत्र में बताया की उनका छोटा भाई 30 वर्षीय पिंटू तीस मार्च को बाइक से रिश्तेदारी से लौट कर हबीलपुर जा रहा था। वह बहरिया थाना के कन्हेटी रेलवे फाटक नहर पुलिया पर पहुंचा था कि एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर भाई पिंटू के बाइक में सामने की ओर टक्कर मार दिया। पिंटू के गले में लोहे की छण घुस गई। वह गिरकर सड़क पर तड़पने लगा। सूचना पुलिस पहुंची फूलपुर अस्पताल पहुंचाया पिंटू की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रे...