फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- पलवल, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बघौला फ्लाईओवर के पास देर शाम हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब गलत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक ऑटो में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद स्थित नंगला कुंभ गांव निवासी अंकुल अपने बड़े भाई गौतम, भाभी पूजा और मां लज्जा देवी के साथ फरीदाबाद जा रहे थे। वह ऑटो में सवार होकर जैसे ही बघौला फ्लाईओवर के समीप पहुंचे, तभी सामने से एक तेज गति से आता ट्रैक्टर अचानक गलत दिशा में फ्लाईओवर पर चढ़ गया। ऑटो चालक के मुताबिक, ट्रैक्टर इतनी तेजी से आया कि उसे बचने का कोई मौका ...