बक्सर, अक्टूबर 6 -- इटाढ़ी। इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर पुलिस लाईन के पास सोमवार को टैक्ट्रर और ई-रिक्शा टक्कर मे एक चिकित्सक जख्मी हो गया। जख्मी चिकित्सक का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार कराया गया। बाद में जख्मी गहरा होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया। जख्मी डॉक्टर की पहचान अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बड़कागांव के प्रभारी डॉ. शशिभूषण वर्मा के रूप में की गई। बताया जाता है कि घटना के समय वह बक्सर से ई-रिक्शा पर सवार होकर इटाढ़ी आ रहे थे। तभी पुलिस लाईन के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही एक बेलगाम ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर होने के बाद उसमें सवार डॉक्टर सहित अन्य सवारी जख्मी हो गए। बाद में रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने सहयोग कर दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा से उन्...