गंगापार, जून 1 -- हंडिया थाना क्षेत्र के रसार के नेशनल हाईवे पर रविवार शाम टेंट लादकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो बीच पलट गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रैक्टर चालक सहित उसमें बैठे कई लोग बाल बाल बच गए। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के रसार गांव स्थित हंडिया से टेंट का सामान लादकर वहिदागर जंगीगंज जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो बीच पलट गया जिससे सड़क पर सामान बिखर गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रैक्टर चालक सहित उसे पर बैठे कई लोग बाल बाल बचे। टेंट संचालक राजेश कुमार बिंद निवासी औसानपुर ने बताया कि हंडिया से टेंट का सामान ट्रैक्टर से वहीदानगर जा रहे थे जहां रविवार शाम 6:30 बजे के आसपास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर होकर पलट गया, जिससे चालक सहित उसमें कई मजदूर बैठे थे बाल बाल...