गाजीपुर, फरवरी 24 -- नंदगंदज। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर कुसम्ही कला के पास एक तेज रफ्तार आगे चल रही ट्रेलर में टकरा गई। हादसे में कार सवार छह लोगों में से दो लोग घायल गए जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार बिहार के सिवान से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए 65 वर्षीय बालाजी पांडेय परिवार के साथ निकले थे। स्नान करने के बाद घर लौटने के दौरान कुसम्ही कला के पास हादसा हुआ। इसमें बालाजी पांडे व 23 वर्षीय आर्या पांडेय घायल हो गई। ज्यादा चोट नहीं लगने के कारण इलाज कर घायलों को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...