पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। छतरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे से एक फर्जी नंबर के ट्रेलर वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। चालक हरियाणा मेवात जिला ताउडू थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी 25 वर्षीय रिजवान को गिरफ्तार कर शनिवार को जल भेज दिया गया है। टेलर से 80 कार्टून बडवाइजर बीयर, 20 कार्टून रॉयल स्टैग, 25 कार्टून रॉयल चैलेंजर, 165 कार्टून रॉयल कैरेज 750 एमएल और 160 कार्टून रॉयल कैरेज 375 एमएल सहित और कोई ब्रांड के शराब, नागालैंड नंबर टेलर सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है। छतरपुर थाना की पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नावाबाजार की ओर से औरंगाबाद जाने वाली सड़क पर नागालैंड में पंजीकृत ट्रेलर को पकड़ा गया। चालक ने वाहन में पुट्टी लोड होने की बात कही, लेकिन संदेह होने पर जब्त कर जांच की गई।...