प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। सामान लेकर कोलकाता से हरियाणा जा रहा एक ट्रक शुक्रवार सुबह नवाबगंज थानाक्षेत्र में खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में ट्रक के खलासी की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। हरदोई जिले के बेनीगंज थानाक्षेत्र के अलादातपुर गांव निवासी राकेश शर्मा का 28 वर्षीय बेटा सचिन पतंजलि के सामान पहुंचाने वाले ट्रक पर खलासी था। ट्रक चालक उन्नाव निवासी 35 वर्षीय रामजी तिवारी उसका परिचित था। दोनों कोलकाता से सोयाबीन लादकर हरियाणा के बावल जा रहे थे। शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे कौड़िहार गांव के सामने हाईवे पर उनका ट्रक खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गया। हादसे में रामजी को आंशिक चोट आई जबकि सचिन गंभीर रूप से घायल हुआ। उसके दोनों पैर घुटने के नीचे से लगभग कट गए थे। नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी...