जौनपुर, फरवरी 16 -- जफराबाद। जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के कोडरी बाजार से आगे सई नदी पूल के पास शनिवार की देर रात ट्रक से बचने के चक्कर में तीर्थयात्रियों से भरी जीप पलट गयी। जिसमे एक 30 वर्षीय यात्री की मौके पर मौत हो गयी। उसमें सवार 10 अन्य यात्री घायल हो गए।घायलों में तीन की चोट काफी गम्भीर बतायी जा रही है। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर पुर कोरिया निवासी लगभग एक दर्ज लोग महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज आये थे।महाकुम्भ स्नान के बाद वे लोग श्री रामलला के दर्शन पूजन के लिए अयोध्या धाम गए।वहां से शनिवार की शाम को वाराणसी काशीविश्वनाथ जी का दर्शन करने जा रहे थे।रात को जब उनकी बोलेरो जीप कोडरी बाजार के आगे सई नदी पूल के पास पहुंची थी तभी आगे आगे जा रही ट्रक से बचने के लिए बोलेरो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया।जिससे उनकी बोलेरो पलट गयी।बोलेरो पलटत...