मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के कौड़िया कला गांव के पास मंगलवार को ट्रेलर से अनियंत्रित एसयूवी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होते ही एसयूवी का एयरबैग खुल गया, जिससे चालक और सवार महिला की जान बच गई। वाराणसी के कज्जाकपुरा निवासी गोविंद अपने मामा की एसयूवी लेकर अहरौरा के महुली गांव आए थे। उनके साथ एक महिला भी सवार थी। वह महुली गांव से वापस वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही चालक एसयूवी लेकर कौड़िया कला गांव के पास पहुंचा, तभी आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रही तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर ट्रेलर में टकरा गई। टक्कर लगते ही एसयूवी का एयरबैग खुल गया, जिससे सवार दोनों बाल बाल बच गए। वहीं, एसयूवी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। मौक...