गौरीगंज, जुलाई 13 -- अमेठी। बीते शनिवार की देर रात मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दरपीपुर बाजार के पास एक ट्रेलर और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक नकदैय्यापुर जायस निवासी नईम व ट्रेलर चालक मलावा बुजुर्ग झूंसी प्रयागराज निवासी जितेंद्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को हटवाकर घायल चालकों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। जहां नईम की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि चालकों के परिजनों को सूचना दी गई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...