सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- बीना। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल कृष्णनशीला खदान में रविवार सुबह केबिन में दबकर 32 वर्षीय चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची कर्मियों ने गैस कटर से किसी प्रकार केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला और अटल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक कृष्णशिला खदान में आंतरिक कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगे एक निजी कंपनी में ट्रेलर चालक के पद पर प्रेम कुमार कार्य कर रहा था अचानक सुबह नींद लगने से आगे चल रही ट्रेलर में जा घुसा जिससे केबिन में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...