गंगापार, दिसम्बर 9 -- बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पीपीसीएल चौकी अंतर्गत मिश्रापुर में मंगलवार शाम तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घायल युवकों की पहचान 22 वर्षीय भानु प्रताप सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह, 25 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र रामराज, निवासी बंधवा थाना शंकरगढ़ तथा हार्दिक सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी जिगना, मिर्जापुर के रूप में हुई है। हादसे के बाद तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हार्दिक सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे त...