भदोही, सितम्बर 23 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। जयरामपुर गांव में बुआजी के इनारा के पास सोमवार दोपहर ट्रेलर की चपेट में आने से 12वीं की छात्रा शगुन की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को पकड़ लिया। ज्ञानपुर क्षेत्र में जाठी गांव निवासी अजय सिंह की पुत्री 17 वर्षीया शगुन गोपीगंज नगर स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ती थीं। वह सोमवार सुबह 12वीं की छमाही परीक्षा देने गई थी। लौटते समय वह ऑटो से बुआजी के इनारे के पास उतरी। इस दौरान वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने बताया कि आरोपी चालक को हिर...