सोनभद्र, अप्रैल 21 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-हाथीनाला मार्ग पर रविवार की शाम टे्रलर खराब होने से जाम लग गया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगर में रविवार की रात एक दर्जन से ज्यादा बारात आई थी। जाम के कारण बारातियों को बहुत परेशानी हुई। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-हाथीनाला मार्ग पर भूतहिया पुलिया के पास एक ट्रेलर से खराब हो गया। इससे जाम लगना शुरू हो गया। इस दौरान हाथीनाला पुलिस द्वारा वाहनों को हाथीनाला से ही दुद्धी की ओर मोड़ दिया जा रहा था। धीरे-धीरे जाम बढ़ते बढ़ते शाम लगभग 7 बजे मुर्धवा मोड तक पहुंच गया। रात लगभग 8 बजे तक जाम का दायरा बढ़ते हुए पिपरी में स्थित रिहंद पुल तक पहुंच गया। रविवार को लगन तेज होने की वजह से बड़ी संख्या में बाहर से भी गाड़ियां इधर से गुजर रही थी, जिससे जाम का दायरा ...