मऊ, अप्रैल 19 -- पहसा। ट्रेलरों की अवांछनीय गतिविधियों के चलते फेफना मऊ मार्ग पर आए दिनों दुर्घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार की शाम एक ट्रेलर रतनपुरा गांधी आश्रम के सामने रेहड़ी लगाकर सब्जी बेच रहे विक्रेता को टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। वहीं आगे दो ठेले को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही रतनपुरा आउट पुलिस चौकी के प्रभारी श्याम जी यादव मौके पर पहुंच गए। चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...