गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- गाजीपुर (नन्दगंज) । थाना क्षेत्र के धामूपुर हाइवे के पास शनिवार की देर शाम ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी । जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद आसपास के लोगो ने घायल को मेडिकल अस्पताल भेज दिया । वही शव को कब्जे में लेकर के पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के मोहाव गांव निवासी 22 वर्षीय चंददेव पासी दोस्त सूरज पासी के साथ बाइक से किसी काम से सिहोरी गया था । देर सायं वापस घर जा रहा था कि धामूपुर हाइवे के पास ट्रेलर के घक्के से चंद्रदेव की मौत हो गयी, वही सूरज घायल हो गया । पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था । माता मंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल है । थानाध्यक्ष बृजेश...