धनबाद, जनवरी 9 -- कतरास, प्रतिनिधि। धर्माबांध ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिलबेरा फोरलेन में गुरुवार को एक ट्रेलर के सामने अचानक स्कूटी सवार दो युवतियां आ गईं। ट्रेलर चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया। हालांकि तब-तक स्कूटी ट्रेलर से टकरा चुकी थी। टक्कर के बाद दोनों युवतियां ट्रेलर के चक्के के पास चली गई। एक युवती के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि दूसरी घबराई हुई है। घायल युवती का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। धर्माबांध पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर व स्कूटी को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार बिलबेरा विद्युत स्टेशन के पास फोरलेन पर एक ट्रेलर (संख्या आरजे 14 जीटी 1693) बोकारो से धनबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवतियां अचानक ट्रेलर के सामने मुड़ गईं। इस संबंध में युवतियों की मां ने धर्माबांध ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस...