बस्ती, फरवरी 26 -- बस्ती। कलवारी-टांडा मार्ग पर नगर बाजार में ट्रेलर की चपेट में आकर ऑटो रिक्शा सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को परिजन जिला अस्पताल ले गए। नगर थानांतर्गत नगर कस्बा निवासी मोनू निवासी बरदहिया और उनके रिश्तेदार बंटी निवासी जलेबीगंज ऑटो रिक्शा से कलवारी की तरफ से नगर बाजार आ रहे थे। बताया जा रहा है कि नगर बाजार में रोड क्रास करते समय कलवारी की तरफ से आ रही गिट्टी लदी ट्रेलर ने ठोकर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो डिवाइडर पर चढ़कर रूक गया। हादसे में ऑटो सवार दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर जाकर भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...