गौरीगंज, नवम्बर 13 -- जगदीशपुर। संवाददाता बीते बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रेलर सहित चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की। जामो कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे जनापुर निवासी 26 वर्षीय बबलू पुत्र हौंसिला प्रसाद सरोज बीते बुधवार की देर शाम बाइक से जगदीशपुर-रायबरेली रोड से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सरेसर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत...