फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- चौडगरा। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्यानपुर थाना के चौडगरा ओवरब्रिज के पास एक कार ने पीछे से ट्रेलर में टक्कर मार दी। कार सवार मामूली रुप से घायल हो गए। हालांकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सिकरोड़ी अंबा थाना सिहोनिया मुरैना मध्य प्रदेश निवासी जितेंद्र सिंह तोमर अपने भाई अरविंद तोमर, पिता शिवबरन सिंह के साथ कार से एटा में तैनात पुलिस अधिकारी श्यामनरायण सिंह के यहां तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिये ऊंचगांव थाना सुजानगंज जौनपुर गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे तो हादसे का शिकार हो गए। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि कार सवार घायल नहीं हुए हैं। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...