सोनभद्र, सितम्बर 17 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत अंबेडकर मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय युवक की घ्टना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक 25 वर्षीय युवक को गम्भीर घायल हालात में चिकित्सालय भेजा गया जहां उसकी हालत काफी चिंताजनक बतायी गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर के फरार अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक की माता रेनू देवी ने दी तहरीर बताया कि बाइक सवार उसका पुत्र धीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय भगवान दास बाइक पर अपने साथी 25 वर्षीय अंबर गुप्ता पुत्र कमल प्रसाद के साथ जा रहा था जब यह हादसा हुआ । घायल अंबर का इलाज एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बैढ़न ट्रामा सेंटर में जारी है। लोगों का आरोप है कि मंगलवार देर शाम हुई इस घटना में एक बा र फिर श...