सोनभद्र, मार्च 1 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार अपरान्ह शक्तिनगर-औड़ी हाइवे पर रेनुसागर कोल गेट तिराहे के निकट साइकिल सवार एक अधेड़ की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझा कर मामला शांत करवाया। चौकी प्रभारी रेनुसागर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 02:45 पर हुई घटना में मृतक अशोक यादव पुत्र सुदर्शना यादव निवासी घघरी थाना बभनी सोनभद्र का बताया जा रहा है। मृतक कैजुअल लेबर के रूप में कार्य करता था और साइकिल से रेनुसागर कोलगेट की ओर जा रहा था जब कोयला लेकर रेनुसागर जा रही एक ट्रेलर की चपेट में आ गया। मृतक की साइकिल ट्रेलर के पिछले चक्के में फंस गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ट्रेलर चालक...