गाजीपुर, जून 4 -- गाजीपुर (भांवरकोल)। थाना क्षेत्र के हाईवे पर तेतरिया मोड़ के समीप दुघर्टना में ट्रेलर के धक्के से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक अमित यादव मिर्जापुर जनपद का रहने वाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए मुहम्मदाबाद सीएससी भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंम्भीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुघर्टना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़ मौके से भाग निकला। बताया जाता है कि घायल युवक अमित अपाची बाईक से भरौली की ओर जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से गंम्भीर रूप से घायल हो गया।थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि इस सम्बन्ध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...