सिमडेगा, मई 20 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर चौक के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से सिलबिना टेटे नामक एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना मंगलवार के दोपहर की है। बताया गया कि अम्बापानी नवाटोली निवासी सिलबिना टेटे साप्ताहिक बाजार आई थी। बाज़ार करने के बाद वह ऑटो में बैठने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी क्रम में सिमडेगा से राउरकेला की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रेलर तेज गति से राउरकेला की ओर भाग निकला। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...