गाजीपुर, जून 5 -- खानपुर। वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे 31 पर सिधौना बाजार में गुरुवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रेलर का टायर अचानक फट गया। गाजीपुर से वाराणसी जाते समय सिधौना बाजार के पास ट्रेलर का टायर फटने से उसका हेड संतुलन बिगड़ने से उल्टी दिशा में घूम गया और सड़क के बीचोंबीच खड़ा हो गया। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ और सतर्कता के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सड़क पर खड़े ट्रेलर की वजह से गाजीपुर से वाराणसी की ओर जाने वाली लेन पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वाराणसी से गाजीपुर जाने वाली लाइन पर से आवागमन शुरू कराया और दो घंटों मशक्कत के बाद ट्रेलर को किनारे हटवाया। ज...