बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- जैदपुर। थाना चौराहा ईदगाह के निकट ट्रेलर का पिछला टायर फट जाने से बाइक से स्कूल जा रहे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। कस्बा जैदपुर के मोहल्ला वसीनगर के पास शुक्रवार को ग्राम सेठमऊ बबूरिहा निवासी समीर सैनी अपनी बहन के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रेलर का पिछला टायर अचानक फट गया। जिसकी चपेट में बाइक से स्कूल जा रहे समीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर मौजूद डॉ. नजमुल सिददीकी ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...