गाजीपुर, मई 21 -- जंगीपुर। वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर जंगीपुर टी पॉइंट पर मंगलवार की देर रात एक ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गया। ट्रेलर का ड्राईवर बुरी तरह से घायल हो गया। रात में गस्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। ट्रेलर में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि घायल चालक कासिमाबाद निवासी 42 वर्षीय अजय कुमार यादव है। उसकी हालत स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...