रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ट्रेफिक शाखा रुद्रपुर का चुनाव बुधवार को होगा। जिसमें शाखा अध्यक्ष, शाखा मंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। ट्रेफिक शाखा के मंत्री इमरान खान ने बताया कि रविवार को ट्रेफिक शाखा की मासिक बैठक रोडवेज स्टेशन स्थित कार्यालय में आयोजित की गयी। इसमें शाखा के चुनाव के लिए 27 अगस्त की तिथि तय हुई। इस दौरान विशेष श्रेणी और नियमित कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया। उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद यदि वेतन समय पर नहीं मिलता है, तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की स्थिति मजबूत करने के लिए सरकार और निगम प्रबंधन को ठोस कदम उठाने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...