चम्पावत, मई 8 -- लोहाघाट। रायनगर चौड़ी और डैसली क्षेत्र में गुलदार की आशंका के चलते वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाए हैं। तीसरे दिन कैमरों में गुलदार नजर नहीं आया। यहां गुलदार को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन दरोगा नंदा बल्लभ भट्ट ने बताया टीम लगातार गश्त कर रही है। साथ ही गुलदार की मौजूदगी की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने बतायाकि आवश्यकता पड़ने पर कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। यहां वन कर्मी रोहित मेहता, गंगा गिरी मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...