कटिहार, मई 10 -- कटिहार, एक संवाददाता देश भर में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के जवाब में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशनों, ट्रेनों और रेल परिसरों में अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को काफी सुदृढ़ किया है। पूसी रेलवे की आरपीएफ ने त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में नियमित ड्यूटी करते समय असाधारण सतर्कता दिखाई। खाली जनरल कोच के निरीक्षण के दौरान, उनलोगों को अपर बर्थ पर दो लावारिस बैग मिले। जांच करने पर बैग में 8 पिस्तौल और 16 मैगजीन बरामद किया है । मुख्य जनसंपर्क पर अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि हाल की 8 मई को ट्रेन संख्या 14620 अप त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान पूसी रेलवे की आरपीएफ ने असाधारण सतर्कता दिखाई। खाली जनरल कोच के निरीक्षण के दौरान, उनलोगों को अपर बर्थ पर दो लावारिस बैग मिले। जांच करने पर बैग में आठ ...