गिरडीह, अप्रैल 26 -- सरिया। हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन आरपीएफ एवं सीआइबी धनबाद के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह 07 बजे के करीब धनबाद से सासाराम चलनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में चिचाकी स्टेशन के नजदीक चलती ट्रेन से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। करीब 36 हजार मिलीलीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। शराब दो काले बैग एवं प्लास्टिक की बोरी में बंद था। प्लास्टिक बोतल में शराब पैक थी। मौके पर पप्पू कुमार नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। युवक शराब लेकर बिहार जा रहा था। युवक ने शराब ले जाने की बात भी कबूल की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त करवाई की गई है। जब्त किया गया शराब व पकड़े गए आरोपी को गिरिडीह उत्पात विभाग को सौंप दिया गया है। इधर उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर महेंद्र देवगन ने भ...