जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर। टाटनगर रेल पुलिस ने गुरुवार को मुंबई-हावड़ा मेल के एसी कोच से यात्री की मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। इनमें ऋषि तोरवा, अल्ताफ आलम, चंदन राम उर्फ चिंटू और विशाल तिवारी उर्फ जीशान शामिल है। आरोपियों के पास से आरपीएफ और जीआरपी ने चार मोबाइल बरामद किया है। बताया जाता है कि, ट्रेन से मोबाइल चोरी के आरोपी के निशानदेही पर आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन नाइट आउट के पीछे से तीन आरोपियों को पकड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...