फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- फरीदाबाद। पलवल रेलवे स्टेशन पर खड़ी मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से किसी ने एक महिला यात्री की पर्स चोरी कर लिया। उसमें जेवरात, नकदी और मोबाइल फोन रखे हुए थे। जीआरपी थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता शैलजा साहू परिवार के साथ दिल्ली के आश्रम इलाके में रहती हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 27 मार्च को वह मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल जा रही थी। उनकी सीट ऐसी कोच में थी। शाम करीब 6:15 बजे ट्रेन पलवल रेलवे स्टेशन पर रुकी। इस दौरान किसी ने उनकी पर्स चोरी कर लिया। पर्स में मोबाइल फोन, दो हजार रुपये, जेवरात आदि थे। पीड़िता के अनुसार चोरों ने उनका करीब पांच रुपये का सामान गायब किया है। शनिवार शाम शिकायत मिलने के बाद राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की ...